बिहार में 24 घंटे में 70 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 4,526 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से अकेले पटना में 17 साल से कम उम्र के 70 बच्चों सहित अधिकतम 1,956 मामले दर्ज किए गए।

समाज के हर वर्ग से मामले सामने आ रहे हैं। पटना में राजद कार्यालय के कम से कम 8 नेता और अधिकारी भी शनिवार को संक्रमित पाए गए।

इसके साथ, बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 12,311 हो गए और उनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं।

पटना के अलावा गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालंदा में 212 और सारण में 110 मामले दर्ज किए गए हैं। शेष 33 जिलों में मामले दोहरे अंकों में हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अररिया में 23, अरवल में 45, औरंगाबाद में 46, बांका में 44, भागलपुर में 53, भोजपुर में 77, बक्सर में 30, दरभंगा में 73, पूर्वी चंपारण में 88, गोपालगंज में 13, जमुई में 67, जहानाबाद में 61, कैमूर में 16, कटिहार में 53, खगड़िया में 14, किशनगंज में 51,

- Advertisement -
sikkim-ad

लखीसराय में 27, मधेपुरा में 37, मधुबनी में 58, मुंगेर में 26, नवादा में 22, पूर्णिया में 45, रोहतास में 61, 37 सहरसा में 61, समस्तीपुर में 61, शेखपुरा में 5, शिवहर में 15, सीतामढ़ी में 90, सीवान में 18, सुपौल में 32, वैशाली में 60, पश्चिम चंपारण में 32 और 47 मामले दर्ज किए गए हैं।

Share This Article