Tweet by a minister of CM Nitish Kumar: बिहार में JDU नेता और मंत्री अशोक चौधरी के एक ट्वीट से सियासी बवाल मचा हुआ है। इस ट्वीट के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया जारी है।
दरअसल मंगलवार को मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र को लेकर ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को अब अपनी उम्र को देखते हुए राजनीति से हट जाना चाहिए।
हालांकि उन्होंने बाद में अपने इस ट्वीट को हटा लिया था लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद से राजनीतिक जगत में हलचल तेज हो चला है. अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अशोक चौधरी का ट्वीट बहुत ही आपत्तिजनक है।
नीतीश कुमार की उम्र से क्या लेना देना है? नीतीश कुमार का योगदान बिहार के लिए इतना शानदार रहा है कि हमेशा उनको इतिहास याद रखेगा।
कुशवाहा ने कहा कि आज भी हर तरह से रात-दिन बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। उनके बारे में उम्र का हवाला देकर कोई व्यक्ति इस तरह से तंज कसे तो यह बिल्कुल गलत है।
व्यक्तिगत रूप से मुझे तो काफी आपत्तिजनक लगता है। अशोक चौधरी बाद में जो सफाई दे रहे हैं हमने उसको भी देखा। कोई सफाई का मतलब नहीं है। तीर कमान से और बात जुबान से निकल जाती है तो सफाई देने का क्या मतलब है? उन्होंने जो कुछ भी कहा वह लोगों के सामने है।