पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session of Bihar Legislative Assembly) के दूसरे दिन मंगलवार को भी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग (Demand for Tejashwi Yadav’s Resignation) को लेकर भाजपा ने सदन में जबरदस्त हंगामा किया।
हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिन के दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की।
नीतीश कुमार के विरोध में भी नारे लगाए
इसके बाद भाजपा के विधायक तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर हंगामा (Uproar Over Tejashwi’s Resignation) करते हुए वेल में पहुंच गए। इस दौरान सदस्य कुर्सी भी पटकने लगे।
अध्यक्ष बार- बार सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए कहते रहे। भाजपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विरोध में भी नारे लगाए।
अध्यक्ष ने कहा कि यह अशोभनीय है। जब भाजपा के विधायक नहीं रुके तो अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।
दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के नेता सिन्हा (Sinha) ने कहा कि चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों नही ले रहे हैं। मुख्यमंत्री तो एफआईआर दर्ज होने पर ही मंत्री का इस्तीफा ले लेते थे।
सोमवार को भी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा हुआ था और दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित (House adjourned) कर दी गई थी।