पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना के ओमिक्रोन (OMICRON) वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं।
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (IGIMS) में एक से 11 जनवरी के बीच लिए गए कोरोना संक्रमितों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट मंगलवार की शाम मिली।
इस रिपोर्ट से यह पुष्टि हुई है। जितने भी लोगों के सैंपल भेजे गए थे, सभी में ओमिक्रोन वैरिएंट मिले हैं।
IGIMS प्रबंधन के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, आइजीआइएमएस निदेशक डा. एनआर विश्वास सहित सभी 40 सैंपल में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष डा. नम्रता कुमारी एवं जीनोम वैज्ञानिक डा. अभय कुमार ने बताया कि इसमें जमुई के दो, समस्तीपुर के एक, गया के तीन, खगड़िया के दो, मुजफ्फरपुर के पांच, मुंगेर के दो, सारण के एक,
सीतामढ़ी के एक, भागलपुर के एक एवं पटना के 22 संक्रिमितों के सैंपल लिए गए थे। इनमें आठ डाक्टर शामिल हैं।
दो सर्वर से क्रास मैचिंग के बाद हुआ कन्फर्म
आइजीआइएमएस में कोरोना संक्रमण के 40 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग प्रक्रिया मंगलवार की शाम पूरी होने के बाद रिपोर्ट जारी हुई।
पिछली बार 32 में 27 सैंपल में ओमिक्रोन मिले थे। प्रो. नम्रता कुमारी के अनुसार कोरोना संक्रमित सैंपलों की डीएनए और आरएनए की सिक्वेंसिग के बाद इसे सेंट्रल साइट पर डाला गया है।
सेंट्रल सर्वर टैगोलीन एवं नैक्सक्लेड पर अपलोड कर रन कराया गया। दोनों सर्वर पर ओमिक्रोन की पुष्टि होने के बाद रिपोर्ट जारी की गई।
विशेषज्ञों के अनुसार विश्व में ओमिक्रोन जीन सीक्वेंसिंग रिपोर्ट की क्रास मैचिंग इसी सर्वर के माध्यम से की जाती है।
विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट शरीर के स्पाइक प्रोटीन के एस मार्कर को स्किप कर रहा है। सभी सैंपलों में 35-45 म्यूटेशन भी सामने आए हैं।