अब रेलवे में लैंड फॉर जॉब मामले में तेज प्रताप भी आए लपेटे में, कोर्ट ने भेजा सामान

Digital News
1 Min Read

Land for job case in railways: रेलवे में लैंड फॉर जॉब मामले में अब लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप भी लपेटे में आ चुके हैं। बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को पहली बार समन भेज कर पेश होने का आदेश दिया है।

साल 2004 से 2009 के बीच का मामला

ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया गया। अदालत ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप समेत सभी 8 आरोपियों को समन भेजा है। मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।

बता दें कि यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव UPA सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल में रेलवे Group D के पदों पर कई लोगों को नियमों की अवहेलना करते हुए नौकरी दी गई थी। इसकी एवज में लालू परिवार और करीबियों के नाम पर जमीनें लिखवाई गई थीं।

Share This Article