लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा चलाने की मिली इजाजत

Digital News
1 Min Read

Lalu Prasad in land for job case : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CBI को लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट को शुक्रवार को बताया कि गृह मंत्रालय ने लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। बाकी आरोपियों के खिलाफ अनुमति मिलने में 15 दिन और लगेंगे। उसके बाद स्पेशल Judge विशाल गोगने ने मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को करने का आदेश दिया।

CBI के विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने लालू प्रसाद यादव, उनके दो बेटों और छह अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। उन्हें 7 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 सितंबर को लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कई प्रमुख लोगों को समन जारी किया था।

यह पहला मौका है जब तेज प्रताप यादव को इस मामले में बुलाया गया है। कोर्ट ने कहा कि तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article