BSF का रिटायर्ड जवान भी नक्सलियों व क्रिमिनल्स गिरोह को आम्र्स सप्लाई करने वाले रैकेट में था शामिल, एसटीएफ व एटीएस ने भारी मात्रा में गोलियों के साथ बिहार के छपरा से दबोचा

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: नक्सलियों और क्रिमिनल्स गैंग को आर्म्स सप्लाई करने वाले रैकेट में एक और चैंकाने वाला खुलासा हुआ है, जहां रैकेट में बीएसएफ का सेवानिवृत्त जवान अरुण कुमार सिंह का भी नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी छपरा के सोनपुर थाना के शाहपुर से मंगलवार की रात भारी मात्रा में गोलियों को साथ की गई है। बिहार एसटीएफ और झारखंड एटीएस की ज्वाइंट छापेमारी में सैकड़ों चक्र गोलियां बरामद हुई हैं।

लंबे समय से कर रहा आर्म्स की तस्करी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, झारखंड एटीएस द्वारा गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा और अरुण सिंह हथियार और गोलियों की तस्करी के एक ही रैकेट से जुड़े हैं।

चुन्नू और उसके दो शागिर्दों की गिरफ्तारी के बाद अरुण सिंह के नाम का खुलासा हुआ। वह सोनपुर के शाहपुर का रहनेवाला है। सीमा सुरक्षा बल ;बीएसएफद्ध से सेवानिवृत्त अरुण सिंह लम्बे समय से हथियार और गोलियों की तस्करी कर रहा है।

इंसास राइफल की गोलियां भी हुईं बरामद

एसटीएफ के मुताबिक शाहपुर स्थित अरुण सिंह के ठिकाने की तलाशी में 919 चक्र गोलियां मिली हैं। इसमें इंसास राइफल में इस्तेमाल होनेवाली 909 गोलियां भी शामिल हैं। इसके अलावा नाइन एमएम पिस्टल की 9 और एसएलआर की 1 गोली भी बरामद की गई।

सीआरपीएफ जवान व रिटायर्ड बीएसफ जवान एक ही नेटवर्क से

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान चुन्नू और अरुण सिंह एक ही नेटवर्क से जुड़े हैं। इनका काम नक्सलियों और अपराधियों को अवैध हथियार और गोलियों की आपूर्ति करना था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बात की भी छानबीन हो रही है कि ये हथियार और गोलियों की आपूर्ति कब से कर रहे हैं। वहीं इनके संपर्क में रहे नक्सली कमांडर और आपराधिक गिरोह के सरगना का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है।

Share This Article