अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी के विकास के लिए CM नीतीश ने PM मोदी को लिखा पत्र

Digital News
2 Min Read

CM Nitish wrote a letter to PM Modi: बिहार के CM नीतीश कुमार ने रविवार को PM मोदी को एक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी का विकास करने की अपील की।

CM नीतीश कुमार ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में बेहतर सड़क और रेल मार्ग देने की मांग की है। उन्होंने PM मोदी से यहां के लोगों को बेहतर सुविधा देने की अपील की है। इसके अलावा, सीतामढ़ी से अयोध्या तक स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी मांग की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या में बने भव्य भगवान राम के मंदिर को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं आपको अयोध्या में बने भगवान राम के मंदिर को लेकर बधाई देता हूं, जिस तरह से अयोध्या में पिछले कई वर्षों में आपके नेतृत्व में विकास हुए हैं, वो काबिले तारीफ है। मुझे आपको यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि सीतामाढ़ी का पुनौरा धाम मां सीता की जन्मस्थली के रूप में विख्यात है।”

CM नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह अयोध्या भगवान राम के लिए जन्म के लिए समस्त विश्व में विख्यात है, उसी तरह सीतामढ़ी का पुनौरा धाम मां सीता के जन्म की वजह से धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है। बिहार सरकार ने यहां 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर यहां सौंदर्यीकरण करने का फैसला किया है।

उन्होंने आगे कहा, “यह हमारे लिए संतोष और खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण का निर्णय लिया है। इस मार्ग के बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को अयोध्या से सीतामढ़ी पुनौरा धाम के दर्शन करने में आसानी होगी। इसलिए, अनुरोध है कि इस मार्ग का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालु दोनों ही धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकें।”

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article