BJP Leader in Patna : बिहार के अररिया जिला में एक BJP नेता की लाश उनके पड़ोसी के घर से संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद हुई है। मृतक की शिनाख्त अररिया जिला के पूर्व BJP उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा (55) के रूप में हुई है।
फिलहाल वह BJP कार्यसमिति के सदस्य थे। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया है।
पुलिस के अनुसार, BJP नेता राजीव कुमार झा की लाश पुलिस ने शिवपुरी मोहल्ला वार्ड निवासी एनके गुप्ता के आवास से बरामद की है। अररिया के SP के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा SDPO के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) को सौंपा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लाश पर किसी तरह के घाव का निशान तो नहीं हैं, लेकिन मुंह और नाक से रक्त बह रहा था। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पायेगा। पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस मामले को हत्या मान रही है और इसी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है।