पटना के तीन केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन zykov-D का टीकाकरण शुरू

News Desk
2 Min Read

पटना: पटना में कोरोना की चौथी वैक्सीन की शुरूआत आज से की गयी है । नयी वैक्सीन का नाम जायोकोव-डी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोई वैक्सीन नहीं ली है, वही इसे ले सकते हैं।

इस नयी वैक्सीन को लेने के लिए पटना में अभी तीन सरकारी सेंटरों पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र और होटल कौटिल्य विहार के पीछे स्थित गुरुनानक भवन को बनाया गया है।

अभी इन्हीं तीन सेंटरों पर इस वैक्सीन को लेने की सुविधा है, जहां 24 घंटे ये सुविधा उपलब्ध रहेगी । अगले कुछ दिनों में पटना के दूसरे सेंटरों पर भी यह वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। जिले में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि जायोकोव-डी को पहले बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया था लेकिन फिलहाल यह 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगायी जा रही है। इसके तीन डोज लेने होंगे।

पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा और 56 दिन बाद तीसरा डोज ले सकते हैं। भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसमें सूई नहीं है। इसे लगवाने में दर्द बिल्कुल नहीं होगा। खास तौर से बनाये गये इंजेक्टर के जरिये यह वैक्सीन लगायी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article