इस तरह पानी मांगने को लेकर मजिस्ट्रेट से भिड़ गई महिला कांस्टेबल, इसके बाद …

Video में महिला कहती हुई नजर आ रही है, हम सरकार के नौकर हैं, आपके नहीं फिर आपका काम क्यों करें। दरअसल मजिस्ट्रेट ने उसे पानी लाने को कहा तो महिला कांस्टेबल ने इससे इनकार कर दिया।

News Aroma Media
2 Min Read

Patna Female Constable Video : बिहार पुलिस (Bihar Police) की एक महिला कांस्टेबल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मजिस्ट्रेट ने कहा पानी लाने को

वीडियो में पानी मांगने को लेकर महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट से भिड़ गईं। Video में महिला कहती हुई नजर आ रही है, हम सरकार के नौकर हैं, आपके नहीं फिर आपका काम क्यों करें।

दरअसल मजिस्ट्रेट ने उसे पानी लाने को कहा तो महिला कांस्टेबल ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट (Magistrate) की तरफ से कार्रवाई की धमकी भी दी गई।

वायरल वीडियो के पीछे की कहानी यह है ‎कि एक कार्यक्रम में ड्यूटी लगने के बाद वहां मौजूद मजिस्ट्रेट ने नाश्ता कर लिया और उसके बाद महिला कांस्टेबल से एक बोतल पीने का पानी मांग लिया।

इस तरह पानी मांगने को लेकर मजिस्ट्रेट से भिड़ गई महिला कांस्टेबल, इसके बाद … - In this way, the female constable clashed with the magistrate for asking for water, after this…

- Advertisement -
sikkim-ad

महिला कांस्टेबल ने कहा….

मजिस्ट्रेट के पानी मांगते ही महिला कांस्टेबल भड़क गईं। महिला कांस्टेबल ने कहा, हम सरकार के नौकर हैं, सरकार का काम करेंगे लेकिन किसी के पर्सनल नौकर (Personal Servant) नहीं है जो उनका काम करेंगे। साथ ही महिला कांस्टेबल इस बात से भी नाराज दिखी कि मजिस्ट्रेट ने नाश्ता कर लिया और सिपाही भूखे-प्यासे Duty करते रहे।

इस तरह पानी मांगने को लेकर मजिस्ट्रेट से भिड़ गई महिला कांस्टेबल, इसके बाद … - In this way, the female constable clashed with the magistrate for asking for water, after this…

 

महिला कांस्टेबल वायरल वीडियो में आगे कह रही हैं, साहब ने नाश्ता पानी कर लिया लेकिन साथ वालों को भूल गए! हालांकि महिला कांस्टेबल के पानी लाकर देने से मना करने के बाद अन्य सिपाहियों ने भी उसके फैसले का समर्थन किया।

वहीं इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट ने कहा कि जब मैंने उस महिला कांस्टेबल पानी मांगा तो उसने देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि चार दिन से ड्यूटी कर रहा हूं, यहां पानी की व्यवस्था नहीं थी, मैं चार बोतल घर से लेकर आता था और खुद पीने के बाद इन लोगों को पानी पिलाता था। मजिस्ट्रेट ने कहा कि वो इसकी शिकायत महिला कांस्टेबल के DSP से करेंगे।

Share This Article