रांची : देवघर से सटे जसीडीह स्टेशन पर गहमा-गहमी रही। बहुप्रतिक्षित हावड़ा-पटना रूट पर वंदे भारत ट्रेन की परीक्षण (Vande Bharat Train Trial) यात्रा शुरू की गई है। पटना से चलकर मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, आसनसोल के रास्ते यह ट्रेन हावड़ा तक जाएगी।
पटना से खुली यह ट्रेन (Train) शनिवार को दिन के 10 बजकर 58 मिनट पर जसीडीह स्टेशन पर पहुंची। यहां इस गाड़ी का दो मिनट के लिए ठहराव दिया गया।
ट्रेन का ट्रायल प्राथमिक रूप से सफल रहा
जसीडीह रेलवे स्टेशन के मैनेजर रवि शेखर मीडिया से कहा कि यह जसीडीह और देवघर के लिए बहुत बड़ी सौगात है। यहां के सभी लोगों की तमन्ना थी कि हाई स्पीड ट्रेन मिले।
इस ट्रेन का 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल (Speed Trial) प्राथमिक रूप से सफल रहा। स्टेशन मैनेजर ने बताया कि इस ट्रायल में किसी तरह की टेक्निकल परेशानी आयी तो उसको दूर कर लिया जाएगा। उसके बाद पटना से हावड़ा तक के लिए स्थाई रुप से इस ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर दी जाएगी।