पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में अगले सप्ताह ठंढ बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है।
पटना का तापमान 4 से 5 डिग्री तक कम हो सकता है।मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हिमाचल प्रदेश के कुंजुम, रोहतांग दर्रे समेत कई शहरों में खूब बर्फबारी हुई है।
इस कारण आने वालों दिनों में उत्तर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा के कारण से बिहार के ज्यादातर शहरों में तापमान में कमी आयी है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान घटकर 9 से 8 डिग्री तक पहुंच सकता है। जिसके बाद लोगों को अलाव की जरूरत पड़ सकती है।
राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। बर्फीली पछुआ हवाओं ने मैदानी इलाको में सिहरन बढ़ा दी है।
बिहार के कई जिलों में भारी ठंड तो कही संघन कोहरा रह रहा है । रविवार को 12 जिलों का पारा दस डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे नीचे रहा ।
रविवार को गया में सबसे अधिक कोहरा रहा जिससे दृश्यता दर्ज की गयी । यहां यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा। समस्तीपुर जिला के पूसा में सबसे अधिक ठंड महसूस की गयी । यहां पूरे राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
रविवार को समस्तीपुर जिला के पूसा में अधिकतम तापमान 23.9 और न्यूनताम तापमान 7.5 रहा । गया में अधिकतम 23.5 और न्यूनतम 8.6 , पटना में अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम तापमान 10.0 रहा ।
पूर्णिया में अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 10.1 रहा । भागलपुर में अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा ।
पिछले चौबिस घंटे में न्यूनतम तापमान में सबसे अधिक अंतर कटिहार में आया, यहां 6.3 डिग्री सेल्सियस पारा नीचे आ गया है। वहीं पटना में दो डिग्री, पूर्णिया में 4. 3, सबौर में 4.5 बांका में , शेखपुरा में 5.1 , बेगूसराय में 4.4, नालंदा में 3.5, सारण और गोपालगंज में 1.9 , पश्श्चिम चंपारण और औरंगाबाद में 3, गया में 2.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज की गयी।