विस परिसर में शराब की बोतल मिले यह बर्दाश्त नहीं: नीतीश कुमार

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: बिहार विधानसभा में शराब की खाली बोतल मिलने पर सत्र के भोजनावकाश से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई । यह मुद्दा भोजनावकाश के बाद में सदन में गरमाया रहा।

विपक्ष लगातार नीतीश सरकार से इस पर जवाब मांग रहा था।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे अधिक शर्म की बात क्या हो सकती है कि विधानसभा में शराब की बोतलें मिल रही। भोजनावकाश के बाद सदन में आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं थी।

शराब की बोतल विस परिसर में मिले इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमने पूछा तो बताया गया। विस परिसर में शराब की बोतलें कैसे आई इसकी पूरी जांच होगी।

अध्यक्ष इसके लिए परमिशन दें। यहां पर डीजीपी और मुख्यसचिव हैं और जांच होगी। कोई कैसे शराब पी सकता है, चाहे यहां रहने वाले लोग ही क्यों न हों। हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद भी प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शांत नहीं हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। तेजस्वी ने कहा कि आखिर यहां शराब की बोतलें कहां से मिल रही? शराबबंदी पूरी तरह से फेल है।

ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। तेजस्वी के इस बात इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप विधानसभा की सुरक्षा को और कड़ा करवाना चाहते हैं? कल से ऐसा ही होगा….कल से सुरक्षा और कड़ी रहेगी।

अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री को सरकार की तरफ से जवाब देने को कहा। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह एरिया विस अध्यक्ष के जिम्मे है।

आप स्वतंत्र हैं सरकार इसमें सहयोग करेगी और दोषियों को कार्रवाई करेगी। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को जानकारी है तो सबूत के साथ फोन नंबर पर जानकारी दें,सरकार उस पर कार्रवाई करेगी।

Share This Article