Bomb at Patna Junction : रेल पुलिस को पटना जंक्शन पर बम (Bomb at Patna Junction) होने की झूठी सूचना मिली थी।
इस सुचना को देने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकडे गए नाबालिग ने बताया कि वह अपनी बहन के अफेयर से नाराज चल रहा था।
क्यों दी झूठी सुचना?
सबक सिखाने के आरोपित ने बहन के प्रेमी के मोबाइल नंबर से रेलवे कंट्रोल (Railway Control) नंबर पर फोन कर पटना जंक्शन पर बम होने की झूठी सूचना दी। बता दें कि बीते शुक्रवार को पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था।
दोपहर के करीब तीन बजकर 51 मिनट पर उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य जेआर पांडेय को किसी ने फोन कर पटना जंक्शन पर बम होने की खबर दी थी।
मेरे बैग में बम है…
मामला GRP तक पहुंचा। फोन करने वाले ने कहा था कि उसे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर एक लड़का मिला था। उसने कहा था- ‘मेरे बैग में बम है’। इसके ठीक एक घंटे बाद यानी चार बजे दूसरा कॉल आया।
इसके बाद बम होने से संबंधित सूचना Rail SP के कंट्रोल रूम में दी गई। इधर, बम की खबर मिलते ही पटना जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।
रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर (Railway SP Amrtendu Shekhar Thakur) ने दल-बल के साथ हरेक प्लेटफॉर्म की जांच की। रात तक किसी तरह की संदेहास्पद वस्तु बरामद नहीं की गई। बम निरोधक और श्वान दस्ता की टीम ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की तलाशी ली थी।