पटना: राजद सुप्रीमो एवं पूर्व रेलमंत्री Lalu Yadav के बेहद करीबी भोला यादव को CBIने बुधवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। लालू यादव जब रेलमंत्री थे उस समय भोला उनके विशेष कार्याधिकारी (OSD) थे।
CBI ने कुछ दिन पहले भोला को IRCTC घोटाले और नौकरी के बदले जमीन प्रकरण में समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे।
इसके बाद आज उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूर्व, Bhola Yadav के दरभंगा जिले के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।
उनके चार ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
आयकर विभाग (Income tax department) ने उनके पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा पटना सहित उनके चार ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। भोला यादव राजद के पूर्व विधायक हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी मामले में CBI ने जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और अन्य लोगों पर केस दर्ज किया था।