जेल में बंद बिहार के कुख्यात बिंदु सिंह की मौत

News Alert
1 Min Read

पटना: 1987 से बिहार के जेल बंद बिहार में आतंक के पर्याय माने जाने वाले कुख्यात Bindu Singh  की आज मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि कुख्यात बिन्दू सिंह कैंसर (Notorious Bindu Singh Cancer ) की बिमारी से पीड़ित था, जिसका इलाज पटना के PMCH में चल रहा था। उनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी।

पहले बांकीपुर व बाद में बेऊर जेल में सिंह को रखा गया था

बिन्दू सिंह पर बिहार और झारखण्ड में हत्या, अपहरण सहित अपराध के कई गंभीर मामले दर्ज थे। बिन्दू सिंह 1987 से जेल में बंद थे। पहले बांकीपुर और बाद में बेऊर जेल (Beur Jail) में सिंह को रखा गया था।

Share This Article