Pandokhar Sarkar in Patna : बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri) के दरबार ने लोगों का दिल छू लिया है। लोग दूर दूर से उनके दर्शन करने आते है।
चाहे वह किसी भी कोने में हो बागेश्वर बाबा के दरबार में हाजरी लगाने जरुर चले आते हैं। बिहार के पटना में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब पंडोखर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित गुरुशरण शर्मा (Gursharan Sharma) का दिव्य दरबार सजा है।
पटना के बापू सभागार में पंडोखर बाबा (Pandokhar Baba) का मंगलवार से तीन दिवसीय दिव्य दरबार शुरू हुआ। दिव्य दरबार में अपना पर्चा निकलवाने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
कब तक चलेगा दिव्य दरबार
पंडोखर सरकार गुरुशरण शर्मा (Gursharan Sharma) का पटना में दिव्य दरबार गुरुवार 10 अगस्त तक चलेगा। दरबार में शामिल होने के लिए पंडोखर धाम की Website पर निशुल्क बुकिंग हो रही है।
बुकिंग करवाने वाले भक्तों को ही पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दरबार में प्रवेश देने की व्यवस्था है।
पंडोखर धाम मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित है। पंडित गुरुशरण शर्मा इसके पीठाधीश हैं। वे दिव्य दरबार लगाकर लोगों का पर्चा निकालते हैं।
उनका दावा है कि पर्चे में पहले ही वे भक्तों की समस्या का समाधान लिख देते हैं। दिव्य दरबार के वीडियो पंडोखर सरकार धाम के Youtube channel पर भी शेयर किए जाते हैं। इस चैनल पर करीब 4 लाख Subscribers हैं।
पर्चे के किस्से
पंडोखर धाम सरकार (Pandokhar Dham Govt.) के दिव्य दरबार में मंगलवार को सबसे पहला पर्चा होटल मौर्य के MD BD Singh का निकला।
इसमें उन्होंने अपनी पत्नी की बीमारी, दादा-दादी समेत अन्य परिजन के नाम और पुतोहू से संबंधित समस्या और उसके समाधान के बारे में बताया।
इसी तरह बाजार समिति की प्रमिला कुमारी, भारती देवी- अजय कुमार, अजीत कुमार यादव सहित कई लोगों का पर्चा (People’s Form) निकाला गया और समस्या-समाधान बताया गया।