दुर्गापूजा में जाम से निपटने को पटना पुलिस का ट्रैफिक प्लान तैयार, बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करने वालों पर रहेगी नजर

Central Desk
2 Min Read

पटना: शारदीय नवरात्र की अष्टमी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे त्योहार का रंग राजधानी पटना की सड़क पर दिखने लगा है।

दुर्गापूजा में अष्टमी से लेकर दशमी तक पटना की सड़कों पर मेले का नजारा होता है और इस दौरान राजधानी के ज्यादातर इलाकों में जाम की समस्या देखी जाती है।

इस बार पटना को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने बड़ी तैयारी की है। पटना में जाम से निजात दिलाने के लिए चार ट्रैफिक स्क्वायड का गठन किया गया है।

रफ ड्राइविंग में पकड़े जाने पर गाड़ी होगी जब्त

रेंज आईजी संजय सिंह ने बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक स्क्वायड का गठन किया गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इस स्क्वायड की नियुक्ति होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्क्वायड में 16 जवानों के साथ एक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी। रेंज आईजी संजय सिंह ने कहा है कि त्योहार के समय जाम ना लगे, इसका ख्याल पुलिस रख रही है।

अलग-अलग इलाकों में लगने वाले जाम को समाप्त कराने के लिए यह स्क्वायड काम करेगा। राजधानी में त्योहार के बीच ट्रैफिक के नियम लागू किए जाएंगे।

डाक बंगला चौराहा, बेली रोड, बोरिंग रोड, पटना सिटी के कुछ इलाकों में चार पहिया वाहनों की इंट्री नहीं होगी। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में कॉमर्शियल गाड़ियों के परिचालन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

पटना पुलिस ने सप्तमी से दशमी के बीच राजधानी में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके लिए सभी थानों को निर्देश जारी किए गए हैं। बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी।

इसके अलावे लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर भी पुलिस सख्ती से एक्शन लेगी। अगर कोई रफ ड्राइविंग करता हुआ पकड़ा गया तो उसकी गाड़ी दशहरे के बाद ही मिल पाएगी। पुलिस उसे जब्त कर लेगी।

Share This Article