जामताड़ा: अब पटना-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (Patna-Puri Express Train) जामताड़ा स्टेशन पर भी रुकने लगी।
इसका स्टॉपेज (Stoppage) शुरू हो चुका है। वास्तव में यह खबर जामताड़ा वासियों के लिए खुशी की खबर है।
दुमका सांसद सुनील सोरेन और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से इस ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर हरी झंडी दिखाई।
साथ ही जामताड़ा स्टेशन (Jamtara Station) के प्लेटफार्म एक और दो के बीच फुट ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया।
आज पटना से जामताड़ा पहुंची ट्रेन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या (18449) पुरी-पटना एक्सप्रेस एक मई को पुरी से रवाना होकर 2 मई को 02.54 बजे जामताड़ा पहुंची। 02.56 बजे जामताड़ा से रवाना हुई।
ट्रेन संख्या (18450) पटना-पुरी एक्सप्रेस 3 मई को पटना से रवाना होकर उसी दिन 14.00 बजे जामताड़ा पहुंची और 14.02 बजे जामताड़ा से रवाना हुई।