Patna Railway: महाकुंभ के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र से हर दिन 12 से 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
बावजूद इसके, संपूर्णक्रांति, पीएनबी एलटीटी और मगध एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह पैक होकर चल रही हैं।
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची ट्रेनों की ऑक्युपेंसी
जनरल कोचों में यात्रियों की संख्या क्षमता से कई गुना अधिक हो गई है। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, संपूर्णक्रांति, मगध एक्सप्रेस और पटना-एलटीटी एक्सप्रेस में ऑक्युपेंसी 220% से 250% तक पहुंच गई है।
यानी यात्री क्षमता से ढाई गुना अधिक लोग सफर कर रहे हैं।
छठ से भी ज्यादा भीड़, कोई ट्रेन खाली नहीं
अब तक छठ पर्व के दौरान इन ट्रेनों में 165-170% ऑक्युपेंसी देखने को मिलती थी, लेकिन महाकुंभ ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है।
यात्री स्पेशल ट्रेनों की तुलना में नियमित ट्रेनों को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि स्पेशल ट्रेनें अपेक्षाकृत अधिक समय ले रही हैं।
चार लाख यात्री कर रहे हैं रोजाना यात्रा
वर्तमान में दानापुर मंडल से प्रतिदिन 10-12 ट्रेनें प्रयागराज के लिए रवाना हो रही हैं, जिनमें रोजाना 70-80 हजार यात्री कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं।
इतने ही यात्री प्रयागराज से पटना और दानापुर मंडल के अन्य स्टेशनों की ओर लौट रहे हैं। इससे पहले पटना जंक्शन पर अधिकतम डेढ़ लाख यात्री सफर करते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर चार लाख तक पहुंच गई है।