रांची: आज यानी 2 अगस्त से अगले आदेश तक पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के निर्धारित रूट में बदलाव किया गया है।
बारिश के कारण बरकाकाना-रांची (Barkakana-Ranchi) नवनिर्मित रेल लाइन पर चट्टान गिरने के कारण रेलवे ने यह फैसला किया है।
ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग टाटीसिल्वे-सांकी-बरकाकाना (Tatisilwai-Sanki-Barkakana) के बदले टाटीसिल्वे-मूरी-बरकाकाना (Tatisilwai-Muri-Barkakana) होकर चलेगी।
रेलवे ट्रैक पर गिरी बड़ी चट्टान
गौरतलब है कि बारिश के कारण बरकाकाना-रांची (Barkakana-Ranchi) नवनिर्मित रेल लाइन के सिधवार स्टेशन और साकी स्टेशन के बीच पड़ने वाले दाड़ीदाग हॉल्ट (Dadidag Halt) के पास भूस्खलन हुआ।
इससे बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। बताया जाता है कि मंगलवार शाम में हुई बारिश के बाद हेहल से सांकी के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे पहाड़ से अचानक से तेज आवाज के साथ भारी भरकम पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिर गए हैं।
जानकारी मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारी समेत काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी डटे हैं। इस हादसे की वजह से फिलहाल इस रूट पर ट्रेन का परिचालन ठप है।