पटना: गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिए जेल का पहरा पहले से और कड़ा कर दिया गया है।
जेल प्रशासन के मुताबिक कोर्ट से आने के बाद सभी आरोपितों की रात आतंकी सेल में ही कटेगी।
मंगलवार को इन सभी को अलग सेल में रखा जाएगा। जेल अधीक्षक ई. जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एक प्लाटून बीएमपी, दो सेक्शन सैप तथा 4 सेक्शन जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।
जेल गेट पर पहरा कड़ा किया गया है। बिना जांच व तलाशी के किसी को भी अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। आतंकी सेल के पास जेल के 204 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
इनकी ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में लगाई गई है। सभी सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
वाच टावर से भी की जाएगी निगरानी
जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा में कहीं भी किसी स्तर पर चूक न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
वॉच टावर और जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। जेल के बाहरी हिस्सों में नियमित तौर पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।