पटना में हुए सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: पटना में मंगलवार को एक तेज रफ्तार डंपर के पुलिस वाहन से टकरा जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये हादसा सुबह साढ़े चार बजे हुआ, जब राज्य की राजधानी के बेउर मोड़ इलाके में पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे।

गर्दनीबाग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि डम्पर पुलिस वाहन को 50 मीटर से ज्यादा घसीटता रहा, जिसके बाद वह पलट गया और उस पर गिर गया।

वाहन में सवार पांच पुलिसकर्मियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article