रांची: Bihar (बिहार) के लोग अब देवघर (Deoghar) मात्र 25 मिनट में पहुंच जाएंगे। इसकी व्यवस्था के लिए तेजी से काम चल रहा है।
देवघर स्थित बाबा वैधनाथ (Baba Vaidhinath) का दर्शन करना आसान हो इसके लिए एयरलाइंस (Airlines) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए तीर्थ यात्रियों के लिए पटना से देवघर के लिए सीधी विमान सेवा (Patna To Deogarh Flight) शुरू करने जा रहा है।
इस एयरलाइन्स ने की है व्यवस्था
इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) की ये विमान सेवा बहुत जल्द शुरू हो जायेगी। इंडिगो (Indigo) के सूत्रों का कहना है कि इसके लिए DGCA से स्लॉट भी ले लिया गया है।
पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) ने विंटर सीजन (Winter Season) के लिए 52 जोड़ी विमान का जो शेड्यूल जारी किया है, उस लिस्ट में देवघर-पटना-देवघर सेक्टर के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6E7944 और 6E 7945 भी शामिल है।
ये रहेगा समय निर्धारित
देवघर से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर आने का समय दोपहर 12.25 है, जबकि पटना से देवघर के लिए 12.45 पर प्लेन टेकऑफ (Takeoff) करेगा।
दो सौ किमी की दूरी तय करने में करीब 25 मिनट का समय लगेगा। वैसे तो विमान सेवा शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सेवाएं शुरू करने का स्लॉट मिल गया है और इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कोशिश जारी है।
बिहार के लोग पहुंचते हैं सबसे ज्यादा
बताते चलें कि देवघर (Deoghar) जाने वाले भक्तों की सबसे ज़्यादा संख्या बिहार (Bihar) के लोगों की ही होती है। भक्तों के लिए आने जाने का रास्ता और आसान हो इसे देखते हुए एयरलाइंस (Airlines) ने यह बड़ा कदम उठाया है।
बता दें कि देवघर में बाबा के दर्शन के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं। लेकिन बिहार के लोगों की संख्या को देखते हुए विमान चलाने का निर्णय हुआ है।