पटना में ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर, चार पहिये पटरी से उतरे, 3 यात्री घायल

News Aroma Media
3 Min Read

पटना: बिहार में पूर्व-मध्य रेल के पटना-गया रेलखंड पर मुठेर गांव के निकट आज ट्रैक्टर और यात्री सवारी गाड़ी के बीच टक्कर में ट्रेन के चार पहिए पटरी से उतर गए।

रेल पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि पटना-गया रेलखंड पर मुठेर गांव के निकट अनाधिकृत रेलवे फाटक पर ईंट लदा एक ट्रैक्टर गया-पटना यात्री सवारी ट्रेन (03270) से टकरा गया।

इस टक्कर में ट्रैक्टर के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रेन के चार पहिये पटरी से उतर गए। हालांकि ट्रेन चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

इस तरह हुआ हादसा

जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच ट्रेन किमी 41/28 पार कर रही थी। तभी ईंट लदा हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।

ट्रेन के लोको पायलट द्वारा सजगता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके पश्चात ट्रेन तो रुक गई परंतु ट्रैक्टर ट्रॉली के मेमू ट्रेन से टकरा जाने के कारण अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई जबकि चालक जान बचाकर भाग निकला। वहीं, ट्रॉली से ट्रेन के टकरा जाने के कारण मेमू ट्रेन के एक कोच के चार पहिये भी पटरी से उतर गए।

अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना में लोको पायलट की सतर्कता से इस दुर्घटना में किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई है।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं दानापुर रेल मंडल से वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

पूर्व मध्य रेल ने सभी को चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार करने के लिए हमेशा अधिकृत समपार फाटक का ही प्रयोग करें।

अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कदापि ना करें, क्योंकि ट्रेनों की गति काफी तेज होने के कारण दुर्घटना हो सकती है।

अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करने वालों पर रेलवे कार्रवाई भी कर सकता है, वहीं, दुर्घटना होने पर रेलवे किसी तरह ज़िम्मेदार भी नहीं होगा।

Share This Article