पटना में कोरोना पीड़ित मिले दो नए मरीज, केरल और असम से लौटने वाले दोनों लोग…

एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम से वापस पटना पहुंचा है। दोनों मरीजों को फिलहाल हम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिए गए हैं

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

Corona in Bihar : बिहार में कोरोना (Corona) ने फिर से दस्तक दे दी है। पटना में दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बड़े अस्पतालों को RTPCR जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

पटना में गुरुवार को कोरोना से पीड़ित दो लोगों की पहचान हुई है। एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम से वापस पटना पहुंचा है। दोनों मरीजों को फिलहाल हम आइसोलेशन (Isolation) में रहने का परामर्श दिए गए हैं।

PMCH, NMCH and IGIMS को जांच बढ़ाने के निर्देश

लेकिन सब वेरियेंट के बारे में पता नहीं चल पाया है। विभाग ने सभी अस्पतालों को Alert  पर रहने के निर्देश दिए हैं।

पटना के सिविल सर्जन (Civil Surgeon) ने केरल और दक्षिण भारत से आने वाले लोगों और उनके परिजनों से कोई भी लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है।

इधर, PMCH, NMCH and IGIMS को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी बड़े अस्पतालों को कम से कम 25 RTPCR जांच करने का लक्ष्य दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article