रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (Central University Jharkhand) की इंजीनियर नेहा कुमारी (Neha Kumari) का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान पारस अस्पताल (Paras Hospital) में हो गया।
वह पटना (Patna) की रहने वाली थीं और उनकी उम्र सिर्फ 28 साल थी। बताया जाता है कि 28 अप्रैल को CUJ के चेड़ी-मनातू कैंपस जाते रास्ते में उनकी कार पलट गई थी।
इस दुर्घटना में घायल होने के बाद उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा था। कहां जा रहा है कि खस्ताहाल एप्रोच रोड और ग्रामीण सड़क की जर्जर स्थिति के कारण उनके साथ यह हादसा हुआ था।
पति IIT खड़कपुर में रिसर्च स्कॉलर
जानकारी के अनुसार नेहा के पति कौशिक IIT, खड़गपुर में रिसर्च स्कॉलर हैं। उनका 2 साल का एक बेटा भी है।
CUJ के कुलपति Dr. क्षिति भूषण दास से नेहा कुमारी के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस हादसे से विश्वविद्यालय सदमे में है। उन्होंने दिवंगत के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।