पटना: Patna के MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समन भेजा है।
कोर्ट ने 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा है। यह मामला भी मोदी सरनेम से जुड़ा हुआ है।
इस मामले में बिहार BJP के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने 2019 में शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसके बाद अब राहुल गांधी को कोर्ट ने समन भेजा है और पेश होने को कहा है।
इस केस में राहुल गांधी आरोपित
हालांकि, उनके 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने की संभावना बहुत कम है। उनके वकील कोर्ट में पेशी की तारीख आगे बढ़ाने के लिए अर्जी डाल सकते हैं।
सुशील मोदी की तरफ से दर्ज कराए गए इस मानहानि के मामले में शिकायतकर्ता की ओर से सभी गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
इस केस में राहुल गांधी आरोपित हैं, लिहाजा अब उनका बयान दर्ज किया जाना है।
ये है मामला
BJP नेता सुशील मोदी ने 2019 में राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। BJP नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है।
इसी मामले में अब कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने को कहा है।