पतरातू में DSP और दारोगा को गोली मारने का आरोपी बॉबी साव गिरफ्तार

शिशिर प्रजापति झारखंड पुलिस में आरक्षी चालक के पद पर कार्यरत है, इसी बीच ATS की टीम को भनक मिली कि बॉबी साव लोहरदगा के घर में छिपकर बैठा हुआ है

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

रांची: रामगढ़ जिले के पतरातू में DSP नीरज कुमार और दारोगा सोनू साव (DSP Neeraj Kumar and Inspector Sonu Saw) को गोली मारने के आरोपित बॉबी साव (Bobby Shaw) को ATS ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना को अंजाम देने के बाद बॉबी साव और उसकी पत्नी बिनीता (Bobby Shaw and His Wife Binita) मंगलवार रात को लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के भौरों गांव में फूफा ससुर शिशिर प्रजापति के घर में छिपा था।

शिशिर प्रजापति झारखंड पुलिस में आरक्षी चालक के पद पर कार्यरत है। इसी बीच ATS की टीम को भनक मिली कि बॉबी साव लोहरदगा के घर में छिपकर बैठा हुआ है।

इसके बाद बॉबी साव को पकड़ने के लिए एटीएस और पतरातू थाना की पुलिस भौंरो गांव पहुंची। उस वक्त घर में शिशिर की पत्नी, बेटी और बेटा मौजूद थे।

चंदन साव समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

ATS की टीम ने बॉबी को गिरफ्तार किया और अपने साथ रांची ले आयी। इसके बाद बुधवार की सुबह बॉबी की पत्नी वापस घर चली गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बीते सात जुलाई को रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को गोली मारने में अमन साहू गिरोह का शार्प शूटर चंदन साव के साथ बॉबी खान भी शामिल था।

गिरफ्तार अपराधी जेल में बंद अमन साहू के नाम पर कोल कंपनियों के अधिकारियों और अन्य व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर उनसे मोटी रंगदारी वसूलने का काम करते थे।

ATS की टीम ने अमन साहू गिरोह के चंदन साव समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने गैंग के सदस्य बॉबी खान के बारे में जानकारी दी थी।

अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी

इसके बाद पुलिस ने बॉबी खान का लोकेशन ट्रैक किया था। ATS और रामगढ़ पुलिस की टीम संयुक्त रूप से बॉबी खान को गिरफ्तार करने के लिए पतरातू इलाके में गयी थी।

टीम रात करीब 8.30 बजे जब सरना उच्च विद्यालय के पास पहुंची तो उस वक्त बॉबी खान (Bobby Khan) एक अन्य युवक के साथ बाइक से जा रहा था।

टीम ने जैसे ही बॉबी खान को पकड़ने की कोशिश की तो बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान डीएसपी और दारोगा को गोली लग गयी।

Share This Article