लॉस एंजेलिस: अभिनेता पैट्रिक डेम्पसे हिट मेडिकल ड्रामा ग्रेज एनाटॉमी में एक छोटे से किरदार के साथ अपनी वापसी करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि यह काफी खास और मजेदार रहा।
डेम्पसे के किरदार का नाम डेरेक शेपहर्ड था, जिनकी अप्रैल, साल 2015 के एक एपिसोड में मौत हो गई थी और अब वह शो के सत्रहवें सीजन के साथ अपनी वापसी करने जा रहे हैं। शो में यह उनका एक कैमियो होगा।
डेम्पसे ने डेडलाइन डॉट कॉम को बताया, यह काफी मजेदार और रोचक रहा। सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा।
वहां मेरी मुलाकात केविन (मैककिड, जिन्होंने एपिसोड 3 का निर्देशन किया था) से भी हुई, तो कुल मिलाकर पुराने चेहरों के साथ कई नए चेहरे भी मुझे देखने को मिले।
उन्होंने आगे कहा, हालांकि काम करने का तरीका बदला है। सेट पर काफी ज्यादा सामंजस्यता देखने को मिली, तो हां कई सारी चीजें बदली हैं और मुझे यह काफी ज्यादा पॉजिटिव और प्रेरक लगा।