हजारीबाग : वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में लगे लाॅकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव फुटपाथ दुकानदारों पर पड़ा है।
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के 700 फुटपाथ दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रुपये का ऋण दिया गया। इसके लिए शनिवार को भी शहर के सभी बैंकों में शिविर लगाया गया।
भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा में भी शिविर लगा। बैंक के मुख्य प्रबंधक बिकास कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक उनकी शाखा ने 60 लोगों को ऋण दिया है।
कोरोना काल के बाद व्यवसाय करने के लिए केंद्र सरकार और नगर निगम के तत्वावधान में दिया जा रहा ऋण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करेगा।
सिटी मैनेजर कृष्णा ने कहा कि कुल 1700 फुटपाथ दुकानदारों को चयनित कर पंजीकृत किया गया है। अब तक 700 लोगों को इस योजना के तहत ऋण दिया जा चुका है। जल्द ही शेष लोगों को भी ऋण मुहैया कराया जाएगा।
फुटपाथ दुकानदार अनिल कुमार साव ने कहा कि कोरोना काल के बाद छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों को ऋण दिलाकर नरेन्द्र मोदी सरकार ने अच्छा कार्य किया हैं।
अब फुटपाथ दुकानदार छोटी पूंजी के लिए भी मोहताज नहीं होंगे। सम्मान और आत्म विश्वास के साथ रोजगार करेंगे।
सब्जी बेचने वाली कौशल्या देवी ने कहा कि इस योजना से ऋण लेकर वे पुनः सब्जी बेचने का काम करते हुए अपना और परिवार का भरण पोषण करेंगी।