मुंबई: देश की वाणिज्यिक राजधानी से करीब 175 किलोमीटर दूर मुंबई हाई फील्ड्स के पास सागर किरण तेल रिग के पास एक पवन हंस हेलीकॉप्टर (Pawan Hans Helicopter) की अरब सागर के पानी में आपात स्थिति में लैंडिंग की गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।
हेलिकॉप्टर (helicopter) में कम से कम 7 यात्री और 2 पायलट सवार थे और कम से कम 5 को अब तक समुद्र के पानी से बचाया जा चुका है।
ONGC के पोत मालवीय-16 और तेल रिग सागर किरण से एक नाव द्वारा बचाव कार्य किया गया, जबकि भारतीय तटरक्षक बल ने भी प्रयासों में अपनी हवाई और समुद्री संपत्ति को तैनात किया है।
ONGC के एक अधिकारी ने कहा कि, पानी पर आपात स्थिति में उतरने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है और बचाव अभियान जारी है।