मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने भू-अर्जन विभाग से रैयतों के लिए प्राप्त मुआवजा राशि को रैयतों के बीच यथाशीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें आर्थिक लाभ हो।
साथ ही उन्होंने एनएच-75 एवं एनएच-98 के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भी रैयतों को भुगतान करने का निर्देश दिया।
विश्रामपुर के अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी रैयतों को भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं वंशावली यथाशीघ्र निर्गत करें।
इसके अलावा भवन निर्माण विभाग को भवन का मूल्यांकन कर अविलंब रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया, जहां 3G निर्गत (एवार्ड निर्गत) किया गया है, वहां सीमांकन कर यथाशीघ्र काम शुरू कराने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने उन रैयतों (लाभुकों) से भी अपील किया है कि जिन लाभुकों के नाम एवार्ड की घोषणा हो चुकी है वे लाभुक अपना एवार्ड शीघ्र प्राप्त करें।
इसके अलावा खासमहल जमीन का सर्वे करने हेतु सर्वेयर एवं अमीन की प्रतिनियुक्ति हेतु विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया।