रांची: सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 10 में PCR जवान कामेश्वर बेसरा ने पत्नी से विवाद के बाद शनिवार को खुद को गोली मार ली।
गंभीर अवस्था (Critical Condition) में उसे RIMS में भर्ती कराया गया है। घायल जवान कामेश्वर बेसरा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ इंद्रपुरी में रहता है।
जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद (Family Dispute) से वह काफी परेशान चल रहा था। इस कारण उसने अपने कमरे में शाम लगभग 7 बजे पिस्टल (Pistol) से सीने में गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज से मचा हड़कंप
गोली चलने की आवाज के बाद परिवार के लोग कमरे में पहुंचे, जहां जवान घायल (Injured) गिरा पड़ा था। परिजन आनन-फानन में कामेश्वर को लेकर RIMS पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
सुखदेवनगर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि कामेश्वर ने एक गोली अपने सीने में मारी है। हथियार (Weapon) कौन से है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीड़ित परिवार कमरे में ताला बंदकर RIMS में है।
FSL की टीम को जानकारी दी गई है। टीम के पहुंचते ही ताला खुलवाकर कमरे की तलाशी ली जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।