Covid-19 के प्रतिबंधों के बावजूद पेशावर में आयोजित होंगी पीडीएम की रैली

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

इस्लामाबाद: पाक में मौजूदा सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने पेशावर में 22 नवंबर को अपनी रैली को आयोजित करने का फैसला लिया है।

16 अक्टूबर को गुजरांवाला, 19 अक्टूबर को कराची और 25 अक्टूबर को क्वेटा में तीन पावर शो होने के बाद यह चौथा होने जा रहा है।

Advertisement

Powered By tfipost x eReleGo
गठबंधन के मीडिया कोऑर्डिनेटर अब्दुल जलिल जन के बयान के हवाले से जियो न्यूज ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, पेशावर में 22 नवंबर को पीडीएम की रैली तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।

अब्दुल जलिल ने इस बात जोर देकर कहा कि पीडीएम के हाईकमान द्वारा सभी बैठकों को आयोजित करने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा, हम कोरोनावायरस महामारी की आड़ में शासक को छिपने की इजाजत नहीं देंगे।

गठबंधन का यह ऐलान प्रधानमंत्री द्वारा टेलीविजन पर राष्ट्र को किए गए संबोधन के बाद आया, जिसमें उन्होंने कोरोना के नए मामलों में वृद्धि को देखते हुए सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही थी, जिसके अन्तर्गत राजनीतिक रैलियां और अन्य अनुष्ठान भी शामिल हैं।

पेशावर के बाद पीडीएम की दो और रैलियां – 30 नवंबर को मुल्तान और 13 दिसंबर को लाहौर में रखी गई है।

Share This Article