PDP की युवा शाखा के प्रमुख वहीद पारा को मिली जमानत

News Aroma Media
1 Min Read

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा (President Waheed Para) को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने बुधवार को जमानत दे दी।

पारा के वकील शारिक रेयाज ने संवाददाताओं से कहा कि उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है।

2020 में टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था

जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, आखिरकार, लगभग दो साल बाद, वहीद पारा (एसआईसी) को जमानत मिल गई और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में बाहर निकल जाएंगे।

इस तरह के ²ढ़ संकल्प के साथ उनका केस लड़ने के लिए अपने वकील शारिक को धन्यवाद देना चाहती हूं।

पारा को एनआईए ने 2020 में टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article