कोडरमा: अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गयी। विगत दिनों अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की गयी थी।
जांच के क्रम में कई दुकानें बंद पायी गयी थी। इसपर गठित दल के द्वारा संबंधित कई पीडीएस डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पीडीएस दुकान की जांच करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि अपने-अपने दुकानों में लाभुकों का सूचना पट लगायें।
सभी कार्डधारियों को उनके हक का पूरा राशन दें। प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानों का जांच करने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।
साथ ही जिनके नाम पर दुकान आबंटित हैं, वही दुकान में बैठना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर मरकच्चो प्रखंड के लालोडीह के पीडीएस डीलर बद्री साव के द्वारा राशन वितरण, उठाव, समय पर दुकान खोलने आदि में बेहतर कार्य करने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ व गिफ्ट भेंट कर पीडीएस डीलर बद्री साव को सम्मानित किया।