बकरीद को देखते हुए हजारीबाग में शांति समिति की बैठक

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: बकरीद पर्व के मद्देनजर मंगलवार को पेलावल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक (peace committee meeting) बुलाई गई।

मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सिंह (Police Inspector Manoj Singh) ने कहा कि पर्व के दौरान शांति व सौहार्द को कायम रखते हुए पर्व को मनाएं।

उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि किसी भी अप्रिय हालात की जानकारी पुलिस प्रशासन को तत्काल दें। उन्होंने क्षेत्र में लोगों से नशा उन्मूलन (drug addiction) में सहयोग की भी अपील की।

शांति भंग करने वालों पर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी

CO अनिल कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानियों से परहेज रखें।

ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह (OP in-charge Abhishek Kumar Singh) जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से अपील किया कि आपस में मिलजुलकर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व सम्पन्न कराने में अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शांति भंग करने वालों पर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article