हजारीबाग: रामनवमी (Ram Navami), होली (Holi) व शब-ए-बारात पर्व (Shab-e-Barat festival) को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द्र (Mutual Harmony) के साथ मनाए जाने के लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था (Order of Law) की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय (DC Nancy Sahai) व पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।
आगामी त्योहार को लेकर प्रशासन की तैयारियों के बाबत यह बैठक आयोजित की गई
बैठक में उपायुक्त (DC) ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी रामनवमी, होली त्योहार को लेकर प्रशासन की तैयारियों के बाबत यह बैठक आयोजित की गई है।
रामनवमी, होली त्योहार को लेकर सभी लाइन डिपार्टमेंट (Line Department) यथा पेयजल विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर सेफ्टी, नगर निगम (Municipal Council) को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने पेयजल विभाग (Drinking Water Department) को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति को दुरुस्त करने सहित रूट लाइन (Root Line) में पड़ने वाले खराब चापानलों का आकलन करते हुए मरम्मत कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।
झूलते तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश
बिजली विभाग को पावर कट, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली आपूर्ति, यत्र तत्र झूलते तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।
त्योहारों के दौरान किसी भी दुर्घटना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है।
नगर निगम क्षेत्रों में की साफ सफाई, जुलूस मार्गों में पड़ने वाले शौचालय (Toilet) को क्रियाशील रखने सहित पेयजल वाले स्थानों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
होली पर्व के दिन शराब की बिक्री पर रोक
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में की गई कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने ब्लॉक लेवल (Block Level) पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
मौके पर मौजूद एक्साइज डिपार्टमेंट (Excise Department) को होली पर्व के दिन शराब की बिक्री पर रोक समेत अनुज्ञति प्राप्त शराब के प्रतिष्ठानों को बंद रखें जाने का आदेश निकालने को कहा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राकेश रोशन,SDO सदर/बरही, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई अन्य मौजूद थे।