खूंटी उपायुक्त ने दिया निर्देश, अस्पतालों के बेड पर प्रत्येक दिन कलर कोड के अनुसार अलग-अलग रंग की चादर बिछेगी

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।

इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सदर अस्पताल के कायाकल्प व आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

मौके पर सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार ने समिति के समक्ष विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये।

अस्पताल परिसर में लगी सोलर लाइट जो खराब हैं उनकी मरम्मत जिले के स्वास्थ्य संस्थानों के परिसर में खाली पड़े स्थानों पर वन विभाग से वृक्षारोपण के लिए अनुरोधए एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए अनुरोध, तड़ित चालक यंत्र लगाने, ट्रांसफार्मर लगाने, फायर सेफ्टी मानक के अनुरूप सदर अस्पताल एवं एमण्सीण्एच खूंटी में फायर सेफ्टी उपकरण यथा पूरे बिल्डिंग में स्मोक डिटेक्टरए इस्प्रिंकलरए टंकी होर्स पाइप आदि की समुचित व्यवस्था कें लिए अनुरोध किया गया।

बताया गया कि उपायुक्त द्वारा जिले के सरकारी अस्पतालों में कलर कोड सिस्टम लागू किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अनुसार स्वच्छ्ता के दृष्टिकोण से अस्पतालों के बेड पर प्रत्येक दिन कलर कोड के अनुसार अलग-अलग रंग की चादर बिछेगी।

इसके साथ ही सिविल सर्जन द्वारा एमसीएच खूंटी में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी गयी।

Share This Article