खूंटी: खूंटी जिले में लहर की खेती अफीम के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को भी पुलिस ने 28.5 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को पुलिस ने रौंद पर पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अड़ंकी थाना के लुपुंगडीह में 19.75 एकड़ क्षेत्रफल में लगी पोस्ते की खेती नष्ट की गयी।
वहीं सायको थाना के गुटुहातू में तीन और मुरहू थाना के मुयद में 5.30 एकड़ में लगी फसल नष्ट की गयी।