पेलोसी ने कोविड-19 राहत पैकेज को लेकर आशा व्यक्त की

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

वाशिंगटन: अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने आशा व्यक्त किया कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसद वर्ष के अंत तक एक नए कोविड-19 राहत पैकेज को लेकर एक समझौते पर पहुंच सकते हैं।

पेलोसी ने शुक्रवार को एक वीकली न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, जैसा कि आप जानते हैं, हम ऑम्निबस बिल पर बातचीत में लगे हुए हैं। जब मैंने कल लीडर मैककॉनेल से बात की, तो हमने बिल में एक कोविड पैकेज डालने की बात की।

उन्होंने कहा, हम सरकार को खुला रखने जा रहे हैं। आप जानते हैं, हम एक सतत संकल्प नहीं करेंगे। लेकिन हमें ऐसा करने के लिए समय निकालने की आवश्यकता है।

पेलोसी ने कहा,हमें इसे पूरा करना होगा .. (छुट्टियों के लिए वाशिंगटन से) जाने से पहले। हम इसके बिना नहीं जा सकते।

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब तक जो बात हुई है उससे उन्हें काम होने के संकेत मिल रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पेलोसी की यह टिप्पणी गुरुवार को सीनेट के मेजोरिटी लीडर मिच मैककॉनेल के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद आई है।

Share This Article