Garhwa Boy Injured After Falling From Tree : गढ़वा (Garhwa ) जिले के मेराल थाना (Meral Police Station) के पेंदली गांव निवासी उपेंद्र चंद्रवंशी का 10 वर्षीय बेटा सनी कुमार चंद्रवंशी सोमवार को पेड़ से गिरकर घायल हो गया।
जिसके बाद इलाज के लिए उसे Sadar Hospital में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सनी कुछ बच्चों के साथ बकरी चराने के लिए गया हुआ था।
वह बकरियों को खिलाने के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्तियां तोड़ रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से गिरकर घायल हो गया।