नयी दिल्ली : वैसे लोग, जिन्हें पेंशन लेनी है, उन्हें अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना है। इसके लिए उनके पास 20 दिनों का समय है।
ऐसे में उन्हें यह जरूर जानना चाहिए कि जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए अब पोस्ट ऑफिस या बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। यह काम घर बैठे भी किया जा सकता है। कैसे, आइये जानते हैं।
इसमें डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाणपत्र बनाया जाता है। इसके लिए आवेदक के पास मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर, पेंशन टाइप, आधार कार्ड, पेंशन का अकाउंट नंबर तैयार होना चाहिए। साथ ही, आधार नंबर पेंशन देनेवाले बैंक या पोस्ट ऑफिस में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस अथवा डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।
डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक आदि के बीच एक गठबंधन है। वे ग्राहक के दरवाजे पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
यह सेवा लेने के लिए वेबसाइट www.doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login या मोबाइल एप्लिकेशन या डोरस्टेप बैंकिंग या टोल-फ्री नंबर 18001213721 या 18001037188 पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा बुक की जा सकती है।
बुकिंग के तहत अप्वॉइंटमेंट की तारीख और टाइम बता दिया जाता है। उसके बाद उस तारीख को तयशुदा समय पर एक एजेंट आवेदक के घर पहुंचेगा।
वह लाइफ सर्टिफिकेट ऐप के जरिये ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र ले लेगा। बैंक अपनी इस सेवा के लिए कुछ फीस भी लेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस सेवा के लिए 75 रुपये (जीएसटी अलग से) लेता है। इस सेवा को प्राप्त करने के लिए मोबाइल नबंर 7738299899 पर एसएमएस भेजकर नजदीकी जीवन प्रमाण केंद्र पर अधिक जानकारी ले सकते हैं। एसएमएस में JPL <पिन कोड> लिखना पड़ेगा। इससे आवेदक के इलाके के आस-पास के केंद्रो की लिस्ट मिलेगी।