कोडरमा में पेंशनर्स समाज के स्थापना दिवस पर पेंशनभोगी हुए सम्मानित

Digital News
1 Min Read
#image_title

कोडरमा: झारखंड राज्य पेंशनर्स समाज (Jharkhand State Pensioners Society) जिला शाखा कोडरमा (Koderma) का स्थापना दिवस शनिवार को ध्वजाधारी मंदिर परिसर में मनाया गया।

इसकी अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष (District Head) नारायण मोदी ने जबकि संचालन बलदेव मोदी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी (Narayan Modi) ने संगठन की गतिविधियों को सामने रखा और सातवां वेतन पुनरीक्षण (7th Pay Revision) समस्या पर चर्चा की।

कोडरमा में पेंशनर्स समाज के स्थापना दिवस पर पेंशनभोगी हुए सम्मानित

अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे पेंशनभोगी

अन्य लोगों ने भी पेंशनर्स की समस्याओं को रखा और कहा कि पेंशनर्स सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि वरीय नागरिक और पेंशनर्स समाज को राह दिखाते हैं। इनसे हम सबों को काफी कुछ सीखने के साथ ही करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम के दौरान वरीय पेंशनभोगी (Pensioner) राजकुमारी देवी, राजी देवी, फ़ूलरानी देवी, मोती देवी, ब्रह्मदेव भारती, मथुरा सिंह, नन्दकिशोर मिश्रा, मथुरा राम और डॉ बृजनन्दन प्रसाद को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनभोगी उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article