Pensioners Can Update life Certificate in Any Month : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पेंशन भोगियों को साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य है और अधिकतर पेंशन भोगी नवंबर माह में ही प्रमाण पत्र जमा करते हैं, इससे कार्यालय में अधिक भीड़ हो जाती है।
यह जरूरी नहीं है। पेंशन भोगी साल के किसी भी महीने में जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। कुछ समय पहले तक बैंकों के माध्यम से ही जीवन प्रमाण पत्र जमा हो सकता था।
खुद भी लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने का है ऑप्शन
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अजितेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने पेंशन भोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके अलावा पेंशन भोगी पोस्टमैन को घर पर बुलाकर भी जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
इसके लिए मात्र 70 रुपए का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप से जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है, इसके लिए पेंशन भोगियों को अपने मोबाइल में आधार फेस और जीवन प्रमाण पत्र इंस्टॉल करना होगा।
उन्होंने बताया कि पेंशन भोगी 1 जनवरी 2025 से देश के किसी भी कोने में किसी भी बैंक की शाखा से पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी। इस सुविधा से देश के लाखों पेंशन भोगियों को फायदा होगा। योजना के तहत सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम के माध्यम से देश में पेंशन डिस्बर्समेंट में सहायता मिलेगी।