रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (Ramgarh Assembly By-Election) में NDA उम्मीदवार की जीत की सूचना के बाद गुरुवार की शाम सुनीता चौधरी (Sunita Chowdhary) के साथ सांसद चंद्र प्रकाश (Chandra Prakash Chowdhary) चौधरी काउंटिंग हॉल (Counting Hall) पहुंचे।
इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया है।
रामगढ़ की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही
उन्होंने कहा कि यह जीत किसी पार्टी की नहीं, बल्कि जनता की जीत है। साथ ही कहा कि झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) और स्थानीय विधायक की नाराजगी की वजह से आज रामगढ़ (Ramgarh) की जनता ने AJSU उम्मीदवार सुनीता चौधरी को जीत का ताज पहनाया है।
उन्होंने कहा कि पूरे रामगढ़ क्षेत्र में विकास के नाम पर जनता को सिर्फ ठगा गया था। सरकार ने भी वर्ष 2019 में जो वादे किए थे वह वादे भी पूरे नहीं हुए। रामगढ़ की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी। यही वजह है कि उपचुनाव में NDA को यह जनमत मिला है।