लातेहार में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने किया रेल चक्का जाम

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

लातेहार: जिले के बरवाडीह स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस, शक्तिपुंज और इंटरसिटी आदि यात्री ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने लगभग 45 मिनट तक ट्रैक जाम कर दिया।

ट्रैक जाम रहने के कारण गढ़वारोड-बरकाकाना रेलवे लाइन पर पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

ट्रैक जाम करने के कारण मंगरा स्टेशन पर डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस 45 मिनट तक खड़ी रही।

वहीं छिपादोहर स्टेशन पर दो अप मालगाड़ी भी खड़ी रही।

बाद में स्टेशन अधीक्षक एके द्विवेदी और आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस शर्मा जाम स्थल पर लोगों को समझा कर किसी प्रकार जाम हटवाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अपराह्न 2:10 बजे ग्रामीण रेलवे ट्रैक से हटते हुए चक्का जाम समाप्त किया। ग्रामीण जब रेलवे लाइन जाम समाप्त किये।

इसके बाद शक्तिपुंज और मालगाड़ियों को बरवाडीह लाकर परिचालन शुरू किया गया।

मौके पर एकता मंच के कन्हाई, अलीहसन अंसारी आदि ने रेलवे प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर बरवाडीह स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जाएगा।

ज्ञात हो कि लातेहार जिले का बरवाडीह रेलवे स्टेशन बड़ा स्टेशन है।

यहां से जिले के गारू, महुआडांड़, बरवाडीह समेत अन्य प्रखंडों के लोग लाभान्वित होते हैं।

इस स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण लोगों को मेदिनीनगर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है।

Share This Article