रांची: बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र के एदलहातू और नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ पर हत्या (Murder) के मामले में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम धवन राम की हत्या हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में एदलहातू चौक को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया है.
वहीं दूसरी ओर नगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालगुटवा के निवासी सूरज महली की हत्या से लालगुटवा के निवासी गुस्से में हैं, अपनी नाराज़गी जताते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध में कटहल मोड़ को जाम कर दिया है।